सलोन,रायबरेली-अवैध कार्यो में लिप्त लोगो को पुलिस का इकबाल दिखने लगा है।गुरुवार को कस्बे के रूप6 लोगो ने सीओ विनीत सिंह को शपथ पत्र देकर प्रतिबंधित जानवरो को काटने और मांस को बेचने से तौबा कर ली है।क्षेत्राधिकारी की सख्त कार्यशैली के आगे अब अपराधियो के पसीने छूटने लगे है।चार्ज लेते ही क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने अवैध पेड़ कटान में संलिप्त वन माफ़ियाओ की इस कदर कमर तोड़ कर रख दी,की अब प्रतिबंधित मांस के कारोबार में लिप्त कारोबारियों में दहशत बनी हुई है।जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली अंतर्गत कस्बा सलोन के मोहल्ला मिलकियाना पश्चिमी और मिलकियाना पूर्वी में अरसे से गौमांश का काला कारोबार चलता है।जिसकी खबर समाचार पत्रों के पन्नो में जनपद की सुर्खियां बनी हुई थी।एक जनवरी को क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते हुए सख्त लहजे में थानेदारों को चेतवानी दी थी कि थाने में दलाली,गौकशी,और पेड़ कटान किसी भी कीमत पर नही होनी चाहिए।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह की कार्यवाही से सहमे प्रतिबंधित मांस विक्रेता मोहम्मद असलम पुत्र जहीर अहमद,मोहम्मद अय्यूब पुत्र रफीक,महमूद आलम पुत्र हबीब,मोहम्मद रुस्तम पुत्र जहीर अहमद,और शहजाद अली पुत्र लतीफ़ ने गुरुवार को सीओ ऑफिस पहुँचकर एक शपथ दी है।शपथ पत्र में उन्होंने लिखा है कि विधि विरुद्ध किसी भी प्रतिबंधित जानवरो को जबा(कटान) नही करूंगा।और लोगो को प्रतिबंधित जानवर नहीं काटने के लिए शिक्षित करूंगा।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि कस्बे के मिलकियाना पश्चमी के रहने वाले 6 लोगो ने गुरुवार दोपहर कार्यालय पहुँचकर शपथ पत्र दी है कि अब ये लोग अपने जीवन मे ऐसे कार्यो को नही करेंगे।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट