तिलोई,अमेठी- क्रिकेट युवा पीढ़ी का सबसे पसंदीदा खेल है। जिसके खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। और बच्चों को ऊर्जावान बनाती है। तथा गांव में लगातार आयोजन होने से गांव में छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। और आगे चलकर वह अपने देश का नाम रोशन करता है उक्त बातें आज वारसी क्रिकेट क्लब शिवरतनगंज में चल रहे किक्रेट मैच प्रतियोगिता में मैच का उद्घाटन करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अब्बास फौजी ने कहा। तथा वहीं पर मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेत्री सुनीता सिंह ने कहा कि मैच खेलने के साथ साथ आपसी प्रेम और सद्भाव को भी बढ़ाता है। बसर्ते बच्चों के खेल में पहुंच कर हौसला अफजाई करना चाहिए।ताकि बच्चों का उत्साह मिल सके। और लगातार खेलते रहे।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश मिश्रा,व भाजपा कार्यकर्ता युवराज सिंह ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर प्रदीप तिवारी, अभिषेक बाजपेई,अजहरुल हक,कलीम, अजीम उल्ला, मौजूद रहे।तथा मैच आयोजक परवेज अहमद ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मोजीम खान रिपोर्ट