लकड़ी बिनने गई महिला के कौन से आफत बनकर टूटी ,मौत

36

सलोन रायबरेली-खाना बनाने के लिए गांव के समीप लकड़ी बिनने गई महिला के ऊपर शीशम की डाल टूटकर गिर गया।ग्रामीणों ने घायल अवस्था मे महिला को एम्बुलेंश से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताबिक परमीन (35)पत्नी नफीस अहमद निवासी कौशाम्बी जनपद प्रयागराज के रहने वाले है।विगत कई महीनों से सलोन कोतवाली अंतर्गत केवली महिमा गांव में डेरा डाल कर रह रहे है।और भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करते है।सोमवार को परमीन शाम को खाना बनाने के लिए गांव के समीप लकड़ी बिनने गई थी।इसी बीच जर्जर शीशम की डाल भरभरा कर महिला के ऊपर गिर गई।जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी।स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से डेरापर रहने वाले अन्य लोग गम्भीर अवस्था मे घायल महिला को एम्बुलेंश से लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुँचे।जहाँ डाक्टर जितेंद्र ने महिला को मृत घोषित कर दिया।सलोन कोतवाल।बृजमोहन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleघर को लौट रहा अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,गम्भीर रूप से घायल
Next articleअध्यक्ष ने कर्मियों को लगाई फटकार जल आपूर्ति हुई बहाल