जब साइबर सेल की सक्रियता से ठगी का शिकार हुए युवक के रुपये वापिस लौटे

158

रायबरेली
युवक के खाते का विवरण पूछकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके खाते से निकाले गये कुल 50,520 रूपयों को साइबर सेल रायबरेली द्वारा खाते में वापस कराया गया।
दिनाँक 10 – 01 – 2020 को शिकायतकर्ता दीपेन्द्र कुमार पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम नजनपुर पोस्ट दौलतपुर थाना ऊँचाहार रायबरेली द्वारा पुलिस कार्यालय रायबरेली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खाते से सम्बंधित एटीएम कार्ड / सीवीवी संख्या पूछकर दिनाँक 09 – 01 – 2020 को धोखाधड़ी करके कुल 50,520 रूपये निकाल लिये गये । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में साइबर सेल रायबरेली द्वारा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेते हुये त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी । जिसके फलस्वरूप दिनाँक 14 – 01 – 2020 को शिकायतकर्ता के खाते में कुल 50 , 520 रूपये वापस प्राप्त हुये । शिकायतकर्ता दीपेन्द्र कुमार द्वारा रायबरेली पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया गया । साइबर सेल पुलिस टीम रायबरेली में उप – निरीक्षक श्रीमती रेखा दुबे प्रभारी साइबर सेल,महिला आरक्षी कु0 पूजा यादव साइबर सेल,महिला आरक्षी कु0 सरिता विश्वकर्मा साइबर सेल,आरक्षी शिवशंकर मिश्रा साइबर सेल रायबरेली की विशेष भूमिका रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleError 406
Next articleबसंत उत्सव पर लगने वाला मेला इस बार होगा सप्तदिवसीय