सलोन रायबरेली-नवागन्तुक कोतवाल बृज मोहन ने सोमवार को अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कोतवाली प्रभारी ने कानून व्यवस्था खासकर महिलाओं और किशोर -किशोरियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर कड़े निर्देश दिए।
सलोन कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में कोतवाली प्रभारी ने साफ किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चौकी प्रभारियों और उपनिरीक्षकों द्वारा की जा रही जांचों और विवेचनाओ की गहन समीक्षा की। उन्होंने समयबद्ध निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। नारी सुरक्षा अभियान के दौरान अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट