प्रतापगढ। देश व प्रदेश की सरकार भले ही किसान हित में काम करें लेकिन प्रतापगढ़ जिले के अफसर सरकार के आदेश को मानने में हिला हवाली करते हैं इसका जीता जागता उदाहरण हैं प्रतापगढ रजवाहा में गोवंश का शव कुत्ते चीथ रहे हैं मामला कोतवाली मानधाता के बसुपुर गांव में पहलवान के थान के पास पुल का है पुरानी कहावत है कि जब जिम्मेदार ही गोवंश एवं गौ माता की अनदेखी करेंगे तो इतने गौ बंश के शव कहां से मानधाता मे रजवहा मे आ रहे हैं अभी हाल मे ही मानधाता क्षेत्र के हर्षपुर गांव की विश्वनाथ गंज रजवहा मे 4गो बंश व गौ के शव को कुत्ते चीथ चीथ कर खा रहेथे सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये गोवंश व गौ माता के शव मांधाता क्षेत्र में ही क्यों अधिक संख्या में देखे जा रहे हैं कहीं ना कहीं मामला अति संदिग्ध है यह जांच का विषय है. भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राम कृपाल बब्बू पानडे ने कहा कि जिलाधिकारी प्रतापगढ इस मामले की जाचं कराए .ये गोबंश अथवा गौ के शव मानधाता क्षेत्र मे ही देखे जा रहे हैं।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट