नसीराबाद रायबरेली
नसीराबाद थानाक्षेत्र में अवैध शराब माफिया सक्रिय।
शाम होते ही लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा।पुलिस मौन
शराब माफियाओं पुलिस महकमें में गठजोड़ का खामियाजा सरकार व शराब के शौकीनों को भुगतना पड़ रहा है।जहां पूर्व में प्रदेश भर में अवैध जहरीली शराब पर हो रही सैकड़ो मौतों पर जहां प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है।वहीं शासन की लाख सख्ती के बावजूद भी अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगता दिखायी नही दे रहा है।जहां चंद पैसों की खातिर शराब माफिया गरीबों मजदूरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से बाज नही आ रहें है।बात करें तों नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में अवैध शराब बनाने का मामला प्रकाश में आया है।वहीं पुलिस की पकड़ इन अवैध शराब कारोबारियों से कोसों दूर दिखायी दे रही है।बतातें चलें कि थानाक्षेत्र के पूरे फिदा मियां सतपेडा कुकहा थौरी, बेढ़ौना, पूरे बंधन शाहपुर डूडी बरगदी मडिया धरई, चंदाबाहीपुर, चतुरपुर, बिरनावां,बेढौना,पूरे बंधन कुंवरमऊ जैसे कई गांवों में अवैध शराब का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है।वहीं सबसे खास बात यह भी यह कि इस अवैध कारोबार में महिलाओं की संलिप्तता पुरूषों की तादात से कहीं ज्यादा है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शाम होते ही इस अवैध कारोबार की महफिल सजती है।जहां गरीब मजदूर शराब के शौकीन लोग कम पैसों के चक्कर में मौत का पैग लगाते नजर आते है।इतना सब होने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी है।यह आपमें आपमें कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।
मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट