ये क्या ,एनटीपीसी में छात्र के साथ क्या हो गया का कांड

652

एनटीपीसी ऊंचाहार में सीआईएसफ के जवान ने छात्र के साथ की मारपीटऊंचाहार रायबरेली
एनटीपीसी ऊंचाहार में तैनात सीआईएसएफ के जवान के द्वारा इंटर के छात्र के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है इस मामले को लेकर लोगों में काफी रोष है मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नंबर 5 का है जहां मंगलवार को बिकई ऊंचाहार के रहने वाले इंटर के छात्र चंद्रशेखर हिंदुस्तानी पुत्र पुत्ती लाल मौर्य ने थाना कोतवाली ऊंचाहार में एक तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि वह दोपहर लगभग 2:00 बजे गेट नंबर 5 से एसबीआई बैंक एनटीपीसी जा रहे थे तो गेट नंबर 5 पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने रोक लिया और कहा कि अंदर नहीं जाने दूंगा तो मैंने कहा ठीक हैमत जाने दो तभी मैं बाहर आकर वीडियो बनाने लगा और फेसबुक पर लाइव चला दिया इतने में सीआईएसएफ के जवान ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया जिसमें ओमप्रकाश और जावेद नाम के जवान ने एवं एक अन्य जवान ने मुझे गला दबाते हुए घसीटते हुए सभी ने बुरी तरह से लात घुसा से पीटा और केबिन में ले जाकर जावेद ने मेरे कान पर जोर से एक झापड़ मारा जिससे मेरा कान भारी सा हो गया है और यह भी कहा कि तुम ज्यादा ही वीडियो वायरल करते हो एनटीपीसी के खिलाफ तुम ही हो जो इससे पहले वीडियो वायरल किया था एक जवान ने कहा कि हमें तुम्हारा काफी समय से इंतजार था आज मिल ही गए इसके बाद यह लोग मुझे कंट्रोल रूम में ले गए और वहां पर मुझे कहा कि रोइए मत बड़े साहब आ रहे हैं उनके सामने मारने की बात मत करना लो पानी पियो अभी छोड़ दे रहे हैं केबिन में सीआईएसफ के जवानों ने मेरे साथ गाली-गलौज भी की साथ ही पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व में भी हमने एनटीपीसी द्वारा बनवाई जा रही सड़क की धांधली के बारे में डीएम से इसकी शिकायत की थी शायद इसी वजह से सीआईएसएफ के जवान हमारे साथ इस तरीके का बर्ताव कर रहे हैं इस घटना के बारे में अगर गेट नंबर पांच पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जाए तो मालूम चल जाएगा की सीआईएसएफ के जवानों ने छात्र के साथ किस तरीके से दुर्व्यवहार किया छात्र के साथ इस मारपीट घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी है अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleतहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम
Next articleग्रामीणों ने नाली बनवाए जाने की मांग की