महराजगंज रायबरेली- विकास खण्ड अमावां सभागार में किया गया। कार्यक्रम मे बाल विकास परियोजना अधिकारी हरचन्दपुर सरस कपूर ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने केन्द्र पर शासन द्वारा निर्धारित दिवस अन्नप्राशन गोदभराई बचपन दिवस किशोरी दिवस ममता दिवस लाडली दिवस सुपोषण दिवस जनस्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस को नियमित रूप से मनाया जाए जिसमें बच्चों का वजन लम्बाई व टीकाकरण कराया जाय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कमलेश कुमार ने कहा कि आपकी सुविधा के लिए प्रत्येक रविवार को ए एन एम सेन्टर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण और दवाएं दी जाती है। इस अवसर पर खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने कहा कि अस्वच्छता मुख्य रूप से संक्रमित हाथ संक्रमित जल व मिट्टी मे किटाणु से और दूषित भोजन पानी के प्रयोग से कुपोषण होता है हम अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखे और शौचालय का नियमित प्रयोग से कुपोषण को समाप्त किया जा सकता है। इस मौके पर रवि सिह गंगा प्रसाद रतीपाल सुपरवाइजर मुन्नी जी विभिन्न केन्द्रों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने प्रतिभाग किया।
अशोक यादव रिपोर्ट