130 आशा बहुओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र मे घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के बचने के लिए किया जा रहा जागरूक

82

महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र मे 130 आशा बहुओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र मे घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।जो व्यक्ति प्रदेश से और कोरेन्टीन सेन्टर से अवध पूर्ण कर घर को लौटा है उन्हें जागरूक कर रही है।जो व्यक्ति 60 वर्ष से ऊपर है और डायबिटीज ह्रदय रोग शुगर स्वशन सम्बन्धी रोग से पीड़ित है उन्हें आशा बहू द्वारा घर पर रहने और और संक्रमण से बचने के लिये जागरूक कर रही है।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी सी पी एम शिवाकांत के द्वारा बताया गया कि आशा बहू गांव गांव जाकर लोगों को बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए बता रही है बार बार खासते छीकते समय नाक मुँह को रुमाल से ढकने के लिए और बार बार हाथ से मुँह नाक को न छुए बता रही है।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकिसान को सिंचाई के लिए डीजल लाने जाना पड़ा महंगा
Next articleबिजली विभाग के तार खेतो को कर रहे आग के हवाले