पंचवटी की राहत सामग्री से पीड़ितों को पहुंची राहत:

34

खीरों,रायबरेली; जहां एक ओर पूरा संसार वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, वहीं सेवा करने वाले भी अपने तन ,मन और धन का सदुपयोग करने से नही चूकते।इसी क्रम में जनपद रायबरेली के विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह और उनके अनुज राकेश प्रताप सिंह जो कि विधायक हरचंद्र पुर है।इस महामारी से अपने जिले और क्षेत्र को उबारने के भरसक प्रयास में लगे हुवे हैं।उनकी सेवा भावना के कारण पंचवटी परिवार आज चर्चा का विषय बनता जा रहा है।बताते चलें गत 13 अप्रैल को खीरों विकाश खंड के सेमरी क्षेत्र में उनके कार्यकर्ता एवमं परिवारी जनो ने लॉक डाउन से पीड़ित समाज के असहाय लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई।इस राशन सामग्री को घर घर पहुंचाने के लिए सेमरी प्रधान प्रतिनिधि रामेन्द्र कुमार सिंह(छोटे भैया) के निर्देशन में 200 पैकेट राहत सामग्री नया खेड़ा, सेमरी,जगन्नाथ गंज,बाबा खेड़ा, भगत खेड़ा, दुन्धी खेड़ा आदि गांवों में सतेंद्र कुमार,राम शंकर गुप्ता,महेंद्र तिवारी,संदीप सिंह,मंगल,अमरेंद्र यादव आदि समाज के जिम्मेदार लोगों के द्वारा पीड़ित लोगों तक वितरित की गई गौर करने वाली बात ये रही इस वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टनसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

शिवराज वर्मा रिपोर्ट

Previous articleऔर जब चेकिंग में मिल गई युवकों के पास से ये अवैध चीज
Next articleघायल तड़पते रहे अस्पताल में लेकिन धरती के भगवान नही निकले घर से बाहर