वाराणसी– मिर्जामुराद, सामाजिक संगठन मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक मेहंदीगंज निवासी सुरेश राठौड़ ने आराजी लाइन क्षेत्र के प्रतापपुर, कुंडरिया, भोजपुर, अमीनी आदि गांव में खाद्य सामग्री मॉस्क और साबुन वितरित करके दर्जनों गरीब परिवार को खाना भी खिलाकर अपनी बीटिया काम्या का तीसरा जन्मदिन मनाया। सुरेश राठौड़ ने बताया कि भूखे व्यक्तियों को खानावाराणसी खिलाना एक सच्ची मानव सेवा है। सभी लोगों को ऐसे कार्य में आगे आना चाहिए। बताया कि गरीबों की निःस्वार्थ सेवा ही ईश्वर सेवा है तथा यह मनरेगा मजदूर यूनियन लाक डाउन के चलते विगत तीन सप्ताह से नियमित क्षेत्र के असहाय गरीब जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कर रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस तरह गरीबों के बीच जन्मदिन मनाकर समाज के सामने मिसाल पेश किया जा रहा है।
राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट