और जब 20 परिवारों को पुलिस कहा ले गई

140

महराजगंज रायबरेली।
कोतवाली क्षेत्र क़े दो लोगो की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर कोतवाली पुलिस ने दोनो ही परिवारो क़े कुल 20 लोगो को होम क्वारनटीन कराया है। इस दौरान दोनो ही परिवारों क़े सदस्यो को घर से बाहर ना निकलने क़े निर्देश प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा दिए गए।
बुधवार की आई महराजगंज क़े दो व्यक्तियों अली बक्श पुत्र महबूब (75) निवासी बछरावा रोड महराजगंज क़े घर में निवासित 16 व खालिद पुत्र जाहिद (18) निवासी असनी क़े घर क़े 4 सदस्यो को एहतियातन होम क्वार्नटीन कराया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार को होम क्वारनटीन पोस्टर भी इन घरो पर चस्पा कर आस पड़ोस क़े लोगो को सावधानी बरतने क़े निर्देश दिए गए है। मामले में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया की लोगो को भय भीत होने अथवा अफवाह फैलाने की आवश्यकता नही है क्यूंकि दोनो ही परिवारों क़े कोरोना पाजिटिव मरीज घर आने से पूर्व ही क्वारनटीन करा लिए गए थे, किन्तु उच्चाधिकारियों क़े निर्देश एवं लोगो की स्वास्थ्य सुरक्षा को देख ऐसा निर्णय लिया गया है। वही इन परिवारों की आवश्यक वस्तुओ सब्जी, दूध, राशन आदि क़े लिए कोतवाली पुलिस का नंबर प्रदान कराया गया है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकोरोना को लेकर ग्रामीणों ने उठाया ये कदम
Next articleइन इलाकों को किया गया हॉटस्पॉट, हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रभावी तरीके से कराये पालन-डीएम