पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे भी पढ़ रहे ऑनलाइन पढ़ाई

51

महराजगंज रायबरेली
शैक्षिक नवाचार को लेकर कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेथू की सहायक शिक्षिका कु.पुष्पावती क़े द्वारा लाक डाउन क़े समय का सदुपयोग बच्चों को आन लाईन शिक्षा देकर किया जा रहा। इस संबध में शिक्षिका पुष्पावती ने बताया की इस महामारी ने नौनिहालों की शिक्षा पर ग्रहण लगाने का कार्य किया है किन्तु व्हाट्सएप आनलाइन ग्रूप बना कर बच्चों को शैक्षिक कार्य करने हेतु प्रेरित किया जा रहा जिससें देश क़े कर्णधारों का भविष्य उज्जवल बना रहे। शिक्षिका पुष्पावती ने बताया की आनलाईन एजुकेशन यूपीएस सलेथू क़े नाम से व्हाट्सएप ग्रूप बनाया गया है जिसमे अभिभावकों क़े साथ साथ प्रधान, लेखपाल, सचिव, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी एवं आशा बहू को जोड़ा गया है, जिन अभिभावकों क़े पास फोन नही है, इन लोगो क़े माध्यम से ऐसे बच्चों को होम वर्क कराया जा रहा। ऐसे बच्चों क़े लिए आस पड़ोस क़े अभिभावक भी मदद गार साबित हो रहे। शिक्षिका ने बताया की परिषदीय विद्यालय क़े बच्चे वर्तमान समय ने किसी से पीछे नही है। वही सलेथू विद्यालय क़े बच्चों ने बताया की शिक्षिका क़े द्वारा ग्रूप पर होमवर्क मिल जाता है जिसको हम लोग अपनी कापी में लिख कर ग्रूप पर डाल देते है, हमारे जिन सहपाठियों क़े घर में फोन नही है उनको हम लोग होम वर्क नोट करा देते है। पुष्पावती ने बताया की इस शैक्षणिक कार्य में विद्यालय क़े अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं भी मदद करते है। मालूम हो की महराजगंज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भी विशिष्ट प्रतिभाओं में से एक कु.पुष्पावती को ऐसे ही आदर्श कार्यो क़े लिए पुरस्कृत किया गया था।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleफ़िल्म अभिनेता इरफ़ान खान के निधन पर शोक: अनवर पठान
Next article10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार