महराजगंज रायबरेली। ब्लॉक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल के निर्देश पर 330 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक भावेश यादव और उनकी टीम ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दिया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ भावेश यादव ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में जो भारतीय प्रवासी लोग आ रहे हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए पूरे ब्लॉक में 100 टीम का गठन किया गया है जिममें 200 अध्यापक 100 आशा 15 ए एन एम सात संगिनी सहित डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया हैं सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक सभागार मे 17 आशा और 34 अध्यापक को एक बैच में शामिल करके 6 बैच में प्रशिक्षण संपन्न कराया गया है प्रशिक्षण का उद्देश्य यह की किसी क्षेत्र में यदि कोई कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो टीमों के माध्यम से उस क्षेत्र का सर्वे एक दिन के अंदर कराया जा सके यदि मरीज क्षेत्र में मिलते हैं तो तत्काल उनके स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टरों द्वारा कराया जाएगा वही बी सी पी एम शिवाकांत तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण में आए हुए सभी लोगों को मास्क ग्लब्स और सर्वे प्रपत्र दिया गया है इस दौरान डॉक्टर त्रिपाठी हेल्थ, सुपरवाइजर आरएन सिंह,बी ई ओ सुरेश कुमार अघ्यापकगण, कमल प्रकाश शिवाकांत सहित एएनएम और आशा बहू मौजूद रहे।
अशोक यादव रिपोर्ट