आखिर क्यों व्यापारियों का फूटा गुस्सा

288

व्यापारियों ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

ऊंचाहार रायबरेली
सोमवार को ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष व मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें व्यापारिक मांग है ज्ञान बाबा पेट्रोल पंप से राज स्टूडियो मुन्नू टेलर की दुकान तक नाली व सर्विस रोड न बनने के कारण व्यापारियों के सामने रोड मार्ग पर पानी भरा रहने व जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोग चुटहिल हो रहे हैं व आवागमन भी बाधित है जिससे व्यापार पूरी तरीके से प्रभावित हैं और कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा होने के कारण घातक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है इसी तरह आरोग्यं पाली क्लीनिक से लेकर पब्लिक धर्म कांटा तक राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने होने के कारण रोजाना किसान व व्यापारी अन्य राजगीर गिरकर चोट खा रहे हैं और यहां तक कि गड्ढे से बचने में चार पहिया वाहन औवर ब्रिज वाल डिवाइडर से टकरा रहे हैं और गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं इसी तरह मुस्कान एंटरप्राइजेज व सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के पास अनिल मेडिकल स्टोर तक भी सर्विस रोड व नाली निर्माण ना होने के कारण व सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के पास बीच रास्ते में बड़ा गड्ढा होने के कारण अचानक लोग साइकिल व मोटरसाइकिल से गिरकर चोटिल हो रहे हैं और आवागमन भी बाधित है जिससे व्यापार भी पूरी तरीके से प्रभावित है इसी तरह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर से लेकर अनिल मेडिकल स्टोर तक की विद्युत पोलों में लगाई गई नगर पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाइटें पिछले 10 महीने से खराब पड़ी हैं व्यवसायिक क्षेत्र होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाएं व अन्य तरीके की समस्याएं उत्पन्न हो रही है बताते चलें कि ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे हो ओवर ब्रिज का निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के घोर लापरवाही के कारण व्यापारियों निवासियों ग्राहकों व अन्य राहगीरों के सामने जटिल समस्या उत्पन्न कर रही हैं ज्ञापन देने में व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, महामंत्री राजू सोनी, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, कोषाध्यक्ष एजाज अहमद सहित अन्य व्यापारी मौजूद है मामले में एसडीएम ने मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपत्रकार पर हुए हमले के मामले में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Next articleऔर जब ये वाली ट्रेन हो गई वापिस कारण था ये