महराजगंज रायबरेली।
सड़को पर जलभराव पर जनता का आक्रोश देख लोक निर्माण विभाग हरकत में आता दिखाई पड़ रहा। शुक्रवार को पीडब्लूडी एवं नगर पंचायत महराजगंज क़े संयुक्त प्रयास से चंदापुर रोड पर सड़क किनारे स्थित अतिक्रमण को बुलडोजर चला हटवाया गया। मौके पर अचानक हुई इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प देखने को मिला।
बताते चले क़ी पहली ही बारिश ने सड़को क़ी पोल खोल कर रख दी, सड़क क़े गड्ढों से हुए जलभराव से राहगीरों एवं आम जनमानस का निकलना मुहाल हो गया जिसको लेकर लोगो में विभाग क़े प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा था, जिस को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को पीडब्लूडी द्वारा नगर पंचायत क़े सहयोग से कस्बे से चंदापुर रोड पर 200 मी. तक नाले पर स्थित अतिक्रमण को हटाया गया। विभाग क़े एई अमरेंद्र कुमार ने बताया क़ी जलभराव का पानी नाले तक पहुंचाने क़े लिए अतिक्रमण को हटाया गया है एक दो दिन में गड्ढों पर गिट्टी गिराने का कार्य किया जाएगा। वही अधिशाषी अधिकारी डा.राजेश कुमार ने बताया क़ी सफाई कर्मियों क़ी टीम क़े साथ नाले में हुए अतिक्रमण को हटाया गया है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट