डलमऊ रायबरेली – जहां उत्तर प्रदेश सरकार इस बार पेड़ लगाने में रिकॉर्ड कायम किया है वही डलमऊ क्षेत्र में आए दिन लकड़ करते वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से बेखौफ होकर हरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं यहां तक की हरे पेड़ काटे जाने की वन विभाग हुआ पुलिस विभाग को सूचना भी दिया जाता है तब भी वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंच कर लकड़ कट्टों के खिलाफ कार्रवाई न कर साठगांठ करके वापस आ जाती है अगर देखा जाए तो डलमऊ कोतवाली क्षेत्र मे प्रतिबंधित पेंड़ों की कटान के लिए सबसे मुफीद स्थान बना हुआ है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में कट रहे हरे प्रतिबंधित पेंड़ो की कटान की सूचना के बावजूद पुलिस लकड़ी उठने के बाद मौके पर पहुंचती है। शुक्रवार को राधाबालमपुर में दो नीम के हरे पेंड़ काटे गए । दो दिन पूर्व सहमदा गांव के पास चार पेंड़ हरे काटे गये, गुरूवार को घुरवारा में एक पेंड़ लकड़कटों ने काटा, रजौली में तीन पेंड़ नीम व तीन चिलवल के काटे गए, शिकायत के बाद पुलिस मौके तक पहुंची लेकिन बिना कार्यवाही किए सांठगांठ करके वापस लौट आई।
विमल मौर्य रिपोर्ट