मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान’’ की संचेतना रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

81

प्रतापगढ़
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत कैम्प कार्यालय परिसर में गांधी जयन्ती के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद प्रतापगढ़ की थीम ‘‘मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान’’ के अन्तर्गत संचेतना रैली को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कैम्प कार्यालय परिसर से चलकर अम्बेडकर चौराहा होते हुये कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। रैली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जागरूकता हेतु अम्बेडकर चौराहा पर समस्त प्रतिभागियों द्वारा शपथ लिया गया। शपथ दिलाकर बालिकाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन एवं मुद्दो के बारे में जागरूक किया गया। रैली में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, महिला शक्ति केन्द्र के महिला कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक, वन स्टाप सेन्टर के प्रबन्धक एवं समस्त स्टाफ, चाइल्ड लाइन के निदेशक, बालगृह (बालक) एवं बालगृह (शिशु) के प्रबन्धक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleवृद्ध महिला के अंतिम दर्शन में आये विलक्षण प्रजाति के बंदरों का झुंड
Next articleगांधी जयंती विशेष..गौरव अवस्थी की कलम से