यदुवंशी महासभा मानधाता ब्लाक की बैठक संपन्न

30

प्रतापगढ़ – यदुवंशी महासभा मानधाता की बैठक कैला गांव स्थित चन्द्र शेखर आजाद इंटरमीडिएट कालेज परिसर मे संपन्न हुई, इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे चन्द्र शेखर इन्टर मीडिएट कालेज के प्रबंधक राजेश यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के नवनिर्माण के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा, युवा वर्ग को चाहिए कि समाज के नवनिर्माण के लिए ग्रामीण स्तर पर स्वाजातीय बंधुओ के बीच जाकर शिक्षा के प्रति प्रेरित करे/ इस बैठक को संबोधित करते हुए यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द कान्त यादव ने कहा कि यादव समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने के लिए समाज मे एकता, शिक्षा, संस्कार बेहद जरूरी है/ इस सभा मे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित मुबंई के वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र मे जागरूक करने की जरूरत है शिक्षा के साथ साथ भविष्य के तैयारी के लिए कुशल मार्गदर्शन भी बच्चो को बेहद जरूरी है तब ही बच्चे अपने लक्ष्य को हासिल करने मे सफल होगे / इस बैठक को अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, एडवोकेट जगदम्बा यादव, समाजसेवी महेन्द्र यादव, रामराज यादव सहित भारी संख्या मे युवा वर्ग ने संबोधित किया / इस बैठक के सफल और शानदार आयोजन मे युवा संगठन के विजय क्रान्ति यादव, विकास यादव, संजय यादव, शुभम यादव सहित पूरी का सराहनीय योगदान रहा, बैठक मे आर. पी. यादव, राम शिरोमणि यादव, आशीष यादव, पंकज यादव, प्रेम कुमार यादव, बृजेश यादव सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे, इस बैठक मे प्रस्तावना भाषण यदुवंशी महासभा मानधाता ब्लाक के विधिक सलाहकार विभाग के अध्यक्ष रामलाल यादव, स्वागत भाषण विजय क्रान्ति यादव, और बैठक का संचालन भिवंडी के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश यादव ने किया आए हुए सभी लोगो का आभार युवा संगठन की ओर से व्यक्त किया गया ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleवारदात चोरी का नहीं मामला जमीनी विवाद का निकला
Next articleआखिर ओवरलोड वाहनों पर क्यों कार्यवाही करने से कतराती है इस थाने की पुलिस