महराजगंज रायबरेली
स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर की भाजपा पदाधिकारियों की बैठक महराजगंज ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष सिंह एवं वर्तमान शिक्षक एमएलसी एवं पार्टी प्रत्याशी लखनऊ खंड उमेश द्विवेदी व स्नातक एमएलसी प्रत्याशी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूर्णरूपेण मनोयोग से लगे तो इंजीनियर अवनीश सिंह की जीत पक्की है क्योंकि पूरा जिला पूर्णता भाजपा मय हैं इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने इस बार शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी भी उतारा है संयोग से इस सीट से वर्तमान एमएलसी उमेश द्विवेदी ही हमारे प्रत्याशी हैं। ये एक संघर्षशील एवं कर्मठ प्रत्याशी हैं शिक्षकों के हक की आवाज हमेशा बुलंद करते आए हैं। शिक्षक एक प्रबुद्ध वर्ग है अतःपार्टी ने जो रचना शिक्षक एमएलसी हेतु बनाई है निश्चित ही हम कह सकते हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश द्विवेदी जी भारी मतों से जीत दर्ज करंगे।वही क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि एमएलसी चुनाव हेतु पार्टी ने अपने संगठन की जो रचना तैयार की है उसमें प्रत्येक बूथ पर एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग भी लगातार की जाएगी।आज हमारे पास जिले में मंडल सेक्टर तथा बूथ समितियां मजबूत स्थिति में बनी है व चुनाव का परिणाम भी अपने पक्ष में होगा। अंत मे स्नातक एमएलसी प्रत्याशी इंजीनियर अवनीश तथा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा,क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश त्रिपाठी,जिला मंत्री सुनील मौर्य,सरोज गौतम,विद्यासागर अवस्थी के साथ साथ चारों मंडल के मंडल अध्यक्ष व सेक्टर संयोजक तथा सेक्टर प्रभारी उपस्थिति रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट