मोटर जलने पर नगरवासियों पर छाया जल संकट

64

डलमऊ रायबरेली – नगर पंचायत के ढुलमुल रवैया के चलते तथा नगर पंचायत डलमऊ में तैनात संविदा और स्थाई कर्मचारियों के अधिकाधिक ड्यूटी के समय अन्य कार्य में मशगूल रहने पर कई बार पेयजल की मोटर जल चुकी है पुनः फिर शनिवार की देर रात नगर पंचायत पेयजल योजना की मोटर जल जाने के कारण नगर पंचायत की लगभग 10000 की आबादी में पेयजल आपूर्ति के लिए भारी समस्या का संकट उत्पन्न हो गया है रविवार की देर शाम तक पेयजल योजना की जली मोटर नहीं बदली जा सके जिससे पिछले लगभग 24 घंटों में नगर पंचायत के सभी वार्डो की पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप पड़ी है
कस्बे के ओम प्रकाश मनोज कुमार कमलेश विनीत कुमार सर्वेश कुमार राकेश आदि के साथ अन्य कस्बा वासियों ने बताया कि नगर पंचायत डलमऊ कि लगभग 10,000 से अधिक की आबादी के लिए नगर पंचायत द्वारा बनवाई गई पेयजल योजना पानी की टंकी की दो मोटरों में एक मोटर पिछले कई वर्षों से दोस्त हो जाने के कारण एक मोटर से ही पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है जिससे प्राया पेयजल योजना की मोटर जल जाने के कारण पेयजल का संकट छा जाता है कस्बा वासियों ने बताया कि नगर पंचायत डलमऊ में तैनात संविदा और स्थाई कर्मचारि अपनी ड्यूटी के दौरान अन्य कार्यों में मशगूल रहते हैं जिससे नगर पंचायत में विभिन्न प्रकार की समस्याएं गहराने लगी है इस पेयजल योजना की पाइप लाइन के जरिए नगर पंचायत के मोहल्ला चौहट्टा मोहल्ला मियां टोला मोहल्ला टिकैत गंज मोहल्ला से शेरन दासपुर मोहल्ला खटकाना मोहल्ला शंकर नगर मोहल्ला कृष्णा नगर मोहल्ला 84 आदि के साथ अन्य वार्डों में पेयजल का संकट व्याप्त है नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि पेयजल योजना की मोटर को बनवाया जा रहा है और शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में ई-लोक अदालत का हुआ शुभारंभ
Next articleयातायात माह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ