कही राजनीति की भेंट तो नही चढ़ गए करहिया चौकी इंचार्ज

374

सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली के कारहिया चौकी की कमान सम्भालते ही इंचार्ज सुरेश सिंह ने बिगड़ी कानून व्यवस्था को ढर्रे पर ला दिया था।इसी कारण दलालों और विरोधियों का बस अब कारहिया चौकी क्षेत्र में नही चलता था।बुधवार को दो पक्षो में हुए विवाद के दौरान पंकज नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसका सारा इल्जाम चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह के सिर मढ दिया गया।लेकिन पर्दे के पीछे से इस कहानी को वही लोग लिख रहे थे जिन्हें कारहिया चौकी में सुरेश सिंह नही पसन्द थे।परिजनों के दुख में अपनी रोटी सेकने वालो ने सलोन कोतवाली परिसर में ही नही बल्कि एसपी ऑफिस में चौकी प्रभारी सुरेश सिंह को हटाने और उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने का जो नाटक रचा गया।यह सभी को पता है।जानकारी के लिए बता दे कि शासन के निर्देश पर सुरेश सिंह द्वारा कई वांछित लोगो की फ़ाइल खोलकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने की कानूनी प्रक्रिया चल रही थी।लेकिन इसके पूर्व एक विवाद ने विरोधियों एक बड़ा अवसर दे दिया।जिसके बाद एसपी को चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह को लाइन हाजिर करना पड़ा।और मामले की जांच रिपोर्ट 15 दिन में सौपने के निर्देश दिए गए है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleरामपुर खास मेरा घर एंव परिवार है- पूर्व सांसद
Next articleतहसील मुख्यालय होने के बाद भी नही बन सका बस स्टॉप