और जब इस बेटी बग़ैर मास्क व बिना हेलमेट पहने लोगो पर करी ये कार्यवाही

70

सलोन,रायबरेली।मिशन शक्ति के तहत सीओ सलोन की बेटी को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। सीओ की बेटी ने जिम्मेदारी को बखूबी संभालते हुए यातायात दिवस पर दर्जनभर लोगो के बगैर मास्क और हेलमेट पर चालान काटे।
वही राहगीरों को कोरोना से बचाव और यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। सड़क पर चेकिंग करने उतरी अफसर बिटिया ने धड़ाधड़ चालान काटे और सम्मन शुल्क जुर्माना के तौर पर वसूला।शुक्रवार को जिलेभर में एक कि थानेदार के रूप में बेटियों को एसओ की कुर्सी सौपी गई थी।इसी क्रम में सलोन कोतवाली सर्किल सीओ राम किशोर सिंह की बेटी लता सिंह को सलोन थानेदार बनाया गया।इस दौरान कार्यवाहक एसओ लता सिंह ने सीओ राम किशोर सिंह और कोतवाल पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में सबसे पहले पुलिस जवानों के लिए बनने वाले भोजन के रसोईघर( मेश) का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाला खाना खुला पाया गया।मेश में खाना खुला पाये जाने और गन्दगी पर एसओ लता सिंह ने फालोवर को जमकर लताड़ लगाई,और उनसे स्पष्टीकरण माँगा है।इसी तरह कोतवाली परिसर में लगे पंखे में जमा धूल पर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए है।इस दौरान मालखाना, अपराध रजिस्टर,बैरिक,महिला हेल्पडेस्क समेत कोतवाली परिसर का कार्यवाही एसओ लता सिंह ने निरीक्षण किया है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleएक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी,छात्रा अल्पिता साहू
Next articleमहिलाओं ने छठ पूजा कर मांगी मन्नते