पराली जलाने की सूचना अवगत होते ही संबंधित ब्लॉक और तहसील के जिम्मेदारो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई -वैभव श्रीवास्तव
रायबरेली
दीपावली में पटाखों के द्वारा फैल रहे प्रदूषण पर जहां सुप्रीम कोर्ट सहित प्रदेश की सरकारे भी सख्त रही है । अबकी बार दीपावली में पटाखे बहुत ही सीमित मात्रा में प्रयोग किए गए। जिसमें प्रदूषण आंकड़ों को यदि देखा जाए तो काफी कम रहा। वही रायबरेली जनपद मे भी पटाखों का प्रयोग काफी कम हुआ, पर जब जिम्मेदार ही नियमों को दरकिनार करने लगे शासन के आदेश के विरुद्ध कार्य करने लगे तो आम जनमानस को वो क्या समझाएंगे। ताजा मामला पराली जलाने का आया है सदर उपजिलाधिकारी लगातार आम जनमानस से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगो को पराली न जलाने व उसे कैसे दूसरे उपयोग में लाना हैं के गुण सीखा रही हैं उसके बावजूद लोग मानने को तैयार नही हो रहे है ताजा मामला तहसील सदर क्षेत्र के सेमरा गांव का है जहाँ पराली जलाने व लापरवाही पाए जाने पर ग्राम प्रधान के ऊपर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर एफ आई आर दर्ज करी गई है, वही पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही। आपको बताते चले रायबरेली के तेजतर्रार कलेक्टर वैभव श्रीवास्तव ने तहसील क्षेत्र के सभी जिम्मेदार अधिकारियों, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित विशेष रूप से लेखपालों को चौकन्ना रहने के लिए आदेशित किया है।कि कहीं से कोई भी पराली जलाने की जानकारी हुई तो जिम्मेदार, उस सर्कल का संबंधित अधिकारी ही होगा। गौरतलब है कि इस समय खेतों में पराली जलाने जैसी सूचनाएं क्षेत्रों से प्राप्त हो रही हैं। जिसको देखकर प्रशासन काफी सख्त हुआ है। शासन की मंशा के अनुरूप कलेक्टर ने आदेशित किया है कि यदि कहीं कोई किसान या जनप्रतिनिधि से कही भी खेत में पराली जलाने की सूचना प्राप्त होती है तो! सम्बन्धित व्यक्ति के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बावत रायबरेली कलेक्टर ने प्रधानों से मीटिंग कर पराली न जलाने के लिए भी निर्देशित किया है। जिसकी जिले स्तर पर भी मानिटरिंग की जा रही है। वही रात में क्षेत्र में भृमनशील रहने का आदेश दिया है ।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट