रायबरेली
ठंड में कटकटाते हुई मैडम जी स्कूटी से जब कालेज पहुंचती हैं, तो देख कर हमे बड़ी दया लगती
डीएम अंकल अब छुट्टी करा दो। कोहरे ने स्कूल पहुंचना कर दिया है मुश्किल । यह कहना है इंटर कॉलेज में पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं का 2 दिन से बढ रहे घने कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। ऊपर से यह गलन भरी सुबह और स्कूल पहुंचना। जहां एक ओर कोरोना वैश्विक महामारी में पढ़ाई प्रभावित हुई। वहीं अब कोहरा भी मुंह बगार के सुबह खड़ा हो जाता है। विजुअलिटी लगभग शून्य हो जाती। स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, ऊपर से गलन। गुरु जी और चेला दोनों कटकटाते हुए एक दूसरे के सामने आ जाते हैं दोनों के हाथ जेब में पडे़ हुए। इस हालत में कैसे हो पढ़ाई और बच्चों ने कर डाली यह अपील आदरणीय जिलाधिकारी महोदय से।
अनुज मौर्य रिपोर्ट