यूको बैंक लालगंज उपप्रबंधक और खाताधारक से सिपाही ने कि अभद्रता

19

खाताधारक के खाते में अधिक पेमेंट आने से मचा हंगामा

लालगंज – रायबरेली | उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ खाकी वर्दी को बढ़ावा दे रही है उसी पर लालगंज कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल उस पर पूरी तरह से पानी फेर रहा है | बताते चलें कि लालगंज कोतवाली में तैनात कांस्टेबल गौरव सिंह चौहान की खुलेआम लालगंज नगर स्थित यूको बैंक में खुलेआम गुंडई करते हुए सुर्खियों में आए और गुंडई ही नहीं बल्कि यूको बैंक में मैनेजर पद पर स्थित महिला गायत्री देवी के सामने मां बहन की भद्दी भद्दी गाली भी दे डाली | एक तरफ सरकार के आदेशानुसार कोतवाली परिसर में नारी सशक्तिकरण का अलग बेंच बनाया जा रहा है वहीं पर वर्दी की धमक पर कांस्टेबल नारी सशक्तिकरण के खिलाफ बैंक मैनेजर गायत्री देवी के सामने बद्दी बद्दी गाली दे रहे हैं | वही लालगंज चिकवाही मंडी स्थित हनुमान मंदिर यूको बैंक के उपप्रबंधक शोभित तिवारी ने बताया कि एक महीना पहले एक विश्वकर्मा नाम के खाता धारक जो कि महा खेड़ा गांव का रहने वाला है जिसकी उम्र 18 साल थी उस खाताधारक के अकाउंट में काफी गलत लेनदेन हो रहा था और जोकि एटीएम से निकासी की जाती थी जिसको लेकर उप प्रबंधक शोभित तिवारी ने उस खाताधारक को बैंक मे बुलाया और उससे पूछताछ की तो खाताधारक ने बताया कि मेरा अकाउंट मेरे चाचा के लड़के ने ले रखा है | तभी उप प्रबंधक ने कहा कि उसके खिलाफ कोतवाली में करवाई करें | तभी कल खाताधारक विश्वकर्मा ने बैंक आकर उप प्रबंधक सौरभ तिवारी से बताया कि कोतवाली परिसर से मेरे पास फोन पर कॉल आ रही है और गाली देकर कोतवाली बुला रहे हैं तभी उप प्रबंधक शोभित तिवारी के सामने भी कॉन्स्टेबल गौरव सिंह चौहान ने कॉल करके फिर खाताधारक को गाली दे रहे थे तभी खाताधारक ने उप प्रबंधक से कॉन्स्टेबल से बात करायी तो कांस्टेबल गौरव सिंह चौहान ने उप प्रबंधक सौरभ तिवारी को भी बद्दी बद्दी गाली भी दे डाली और तभी कॉन्स्टेबल गौरव सिंह चौहान यूको बैंक आकर शोभित तिवारी की कॉलर पकड़कर और प्रबंधक गायत्री देवी के सामने भद्दी भद्दी गाली देकर नारी सशक्तिकरण व बैंक के उप प्रबंधक का सम्मान करना भी भूल गए थे | वही उप प्रबंधक यूको बैंक ने बताया कि लालगंज कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह को तहरीर देकर सूचना अवगत कराई गई है। मामले की जानकारी कोतवाल से ली गई तो बताया कि कनफ्यूजन मे हुआ।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleकिसान बिल के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एसडीएम व विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
Next articleआखिर मोक्षदा एकादशी का क्या है मतलब