सलोन रायबरेली-ग्राम सभा रतासों मे धर्म परिवर्तन के बाद रविवार को हुई आगजनी की घटना में पट्टा स्वामी समेत पूर्व ग्राम प्रधान को आरोपी बनाया गया है।ज्ञात हो कि देवप्रकाश उर्फ अनवर पुत्र मो0 हसन निवासी रतासों लगभग दस वर्ष पूर्व पट्टा स्वामी नन्हू से जमीन खरीदकर निवास कर रहा था।ग्रामीणों के मुताबिक उसी के घर के बगल वर्ष 1998 में प्रशासन ने अकबर पुत्र जलील के नाम पट्टा स्वीकृत किया था।जिसके बाद से उस जमीन पर मूर्ति स्थापित करने को लेकर पट्टा स्वामी अकबर से विवाद चल रहा था।2 सितम्बर 2020 को अनवर ने मुस्लिम धर्म परिवर्तन से हिंदू धर्म परिवर्तन कर युवक अपने परिवार के साथ देवप्रकाश पटेल बन गया।देवप्रकाश उर्फ अनवर ने हिन्दू धर्म परिवर्तन करने के बाद देवी देवताओं की पूजा के लिये उसने पड़ोस की जमीन पर चबूतरा बनाकर देवी देवताओ की मूर्ति स्थापित कर दी।जिसके बाद पड़ोसी और देवप्रकाश के बीच विवाद गहराने लगा।रविवार की देर रात अराजक तत्वों ने घर मे चैन की नींद सो रहे देवप्रकाश के आशियाने में आग लगाकर जिंदा जला डालने की कोशिश की गई।इस बड़ी घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद हराम हो गयी।वही घटना के बाद देव प्रकाश के बच्चे दहशत में होने के बाद उसने अपने बच्चों को रिश्तेदार के घर रानीगंज कैथोला जिला प्रतापगढ़ भेज दिया।खुद गांव के ही विधवा पड़ोसी फात्मा के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा में रह रहा है
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट