जगतपुर कोतवाली का पुलिस अधीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण

49

जगतपुर (रायबरेली) –
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जगतपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए व्यापारियों की समस्याओं को लेकर क्षेत्राधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए तत्काल समाधान करने को कहा।शुक्रवार के दिन दोपहर 2:00 बजे पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार जगतपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे अभिलेखों, भवन निर्माण, तथा महिला बैरिक का निरीक्षण किया आरक्षियो तथा उप निरीक्षकों के आवासों का गहनता से निरीक्षण किया तथा छतों पर चढ़कर साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बाजपाई मनोज अग्निहोत्री केशव प्रसाद त्रिवेणी सिंह ने चौराहे पर लगाए जाने वाले दोपहिया वाहन चेकिंग का विरोध किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश देते हुए कहा व्यापारियों की सुविधाओं को लेते हुए मामले को निस्तारित करवाएं। और चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने के लिए कोतवाल अमरनाथ यादव को निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक ने अपने बयान में कहा निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली है। जिन्हे जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए गए।

एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleव्यापारियों की मेहनत लाई रंग शनिवार से शुरू हो जाएगा सर्विस रोड व नाली का निर्माण कार्य
Next articleआवारा पशुओं से खेतों की रखवाली कर रहे किसान की ठंड से मौत