महराजगंज रायबरेली
पंचायत चुनाव नजदीक आते ही मिलावटी शराब का धंधा जोर पकड़ रहा है यह गोरखधंधा सरकारी दुकान पर भी जारी है, मिलावट के कारण शराब का सेवन करने वालों का विश्वास भी डगमगाने लगा है, जैसे जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे शराब माफियाओं ने शराब मे मिलावट का खेल और बढ़ा दिया है, वही शराब माफियाओं के कारण यह धंधा फल फूल रहा हैं तो वहीं पुलिस मिलावटी शराब को लेकर महीने में एक दो छोटी मोटी कार्यवाही कर प्रशाशन को गुमराह कर देती है, मिलावटी शराब के कारण प्रदेश मे कई घटनाएं पूर्व मे घटित हो चुकी है जिसमें मिलावटी शराब पीकर लोगों की जान जा चुकी है लेकिन फिर भी आबकारी विभाग ने इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है, जिससे मिलावटखोर मनबढ़ हो रहे हैं क्षेत्र में इस समय सरकारी ठेकों पर मिलावटखोरों का बोलबाला है अंग्रेजी शराब से लेकर देसी शराब के ठेकों पर मिलावटी दारू जोर शोर से बेची जा रही है वही आबकारी विभाग की टीम समय समय पर कड़ी कार्यवाही करती रहती है लेकिन चोरी छुपे लोग नकली शराब का जखीरा दुकानों में पहुँचने लगा है वही आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने बताया कि जिले अलग अलग क्षेत्रो के लिये टीमें घटित की गई हैं जो हर शराब की दुकानो पर जाकर चेकिंग कर रही हैं वही शराब प्रेमियो ने जिले के अधिकारियो से मिलावट पर अंकुश लगाने की मांग की है।
अनुज मौर्य /एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट