सलोन रायबरेली-हवाई फायरिंग से एक बार फिर दहशत फैलाने के लिए एक युवक पर फायर झोक दिया।हालांकि गोली कनपटी के बगल से निकल गई।घटना करहिया चौकी क्षेत्र के बरुवा चैराहे की बताई जा रही है।डेढ़ महीने पूर्व इसी गुट के लोगो ने करहिया बाजार में गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था।लेकिन स्थानीय पुलिस की हीलाहवाली के चलते समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नही दर्ज किया गया था।जबकि सलोन पुलिस ने पीड़ित युवक समेत क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले पड़ोसी जनपद के एक प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद किया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के बरुवा चौराहे पर शुक्रवार को देर शाम कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए युवक पर जानलेवा हमला करते हुए फायर झोक दिया।घटना के मुताबिक पीड़ित युवक आशीष पांडे पुत्र राजेन्द्र पांडे निवासी कमालुद्दीनपुर के रहने वाले है।राजेन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका लड़का आशीष शाम को पड़ोस में राजू श्रीवास्तव के यहां निमंत्रण जाने के लिए निकला था।इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अनूप मिश्रा पुत्र चन्द्र मणी मिश्रा निवासी बीजूमउ रामपुर बावली थाना लालगंज आझारा जनपद प्रतापगढ़ अपने तीन साथियों अजय ओझा पुत्र दुर्गा प्रसाद, विमल पाण्डे पुत्र भोला पांडे, और दीपक तिवारी पुत्र सूरत श्याम तिवारी निवासी जयरामपुर पांडे टाटासफारी, बुलेट और अपाची मोटर साइकिल से आये थे।आरोपियों की मेरे बेटे से पहले भी कहासुनी हुई थी।जिसके बाद शुक्रवार को उक्त लोगो ने मेरे बेटे आशीष की बीच चौराहे पर पिटाई कर दी।जान बचाने के लिए युवक ने भागने का प्रयास किया।जिसके बाद विमल पांडे ने उसके ऊपर फायर झोक दिया।हालांकि गोली युवक के कनपटी को छूते हुए निकल गई।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी और चौकी करहिया मौके पर पहुँच गए।वही मौके से बीजूमउ ग्राम प्रधाम अनूप मिश्रा समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया।हालांकि पीड़ित युवक के पिता राजेन्द्र ने बताया कि उसके बेटे आशीष को सलोन पुलिस ने थाने में बैठा लिया है।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट