फटकार के बाद जागे अधिकारी, किया निरीक्षण

333

शिवगढ़ (रायबरेली)। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की फटकार पर सिंचाई विभाग खंड 28 व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों की नींद खुल गई है। दूसरे ही दिन पीडब्लूडी विभाग के एई डीपी सिंह व सिंचाई विभाग खंड 28 के एई अशोक कुमार यादव पिपरी में शिवगढ़ ड्रेन पर बने डायवर्जन को देखने पहुंच गए। एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डायवर्जन को हटाने की बात हुई है। पीडब्लूडी विभाग के एई डीपी सिंह व सिंचाई विभाग के एई अशोक कुमार यादव ने अपने उच्चाधिकारियों से बात कर मंगलवार को आकर डायवर्जन को हटाने की बात कही है।
बताते चलें कि रविवार को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने शिवगढ़-महाराजगंज क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया था। जिनसे किसानों ने बताया था कि शिवगढ़ ड्रेन में सकरी मोहरी होमपाइप डालकर डायवर्जन बनाए जाने के कारण ड्रेन का पानी नहीं निकल पा रहा है जिसके चलते लखनऊ तक बहकर आया पानी शिवगढ़ क्षेत्र में डंप हो गया है। जिस पर दिनेश प्रताप सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए आला अधिकारियों को फोन पर जमकर फटकार लगाया था। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा था कि जब एक किसान नहर काटकर खेत की सिंचाई कर लेता है तो आप उस पर मुकदमा लिखा देते हो। शिवगढ़ ड्रेन पर इतना बड़ा डायवर्जन बन गया आप लोगों को पता नहीं चला। आप और आपके जेई-एई क्या किया करते हैं? इसके बाद विभाग जागा और पीडब्लूडी विभाग के एई डीपी सिंह व सिंचाई विभाग खंड 28 के एई अशोक कुमार यादव पिपरी में शिवगढ़ ड्रेन पर बने डायवर्जन को देखने पहुंच गए।

Previous articleदेवरिया की घटना पर सख्त एक्शन ले सरकार : अदिति
Next articleदूसरे सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़