सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेवली के पूरे मिश्रन गांव में दो गुटों के बीच हुए विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।विवाद तालाब की मिट्टी खोदने के दौरान हुआ।दोनो तरफ से दर्जन भर से अधिक लोग एक दूसरे के घरो में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।और जिंदा जलाकर कर मार देने की धमकी देने लगे।पुलिस को सूचना देने से पहले ही दोनो तरफ से एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलाये गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर लगभग दो दर्जन लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे मिश्रन मजरे बेवली गांव में बीती रात दो गुटों में तालाब से मिट्टी खोदने को लेकर विवाद हो गया।जानकारी के मुताबिक इसी गांव इरफान गांव में खाली पड़ी तालाब की जमीन से मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।तभी मौके पर गांव के ही संजय मिश्रा पहुंचे और मिट्टी खोदने से मना कर दिया।और दोनो लोग तालाब पर अपना अपना कब्जा बताने लगे।जिसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया।इधर गांव के अंदर अराजक तत्वों ने विवाद को तूल देने के लिए ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया।देखते ही देखते मामले ने उग्र रूप ले लिया।और दोनो तरफ से लाठी डंडे निकल आये।इस बीच जो लोग एक दूसरे के सामने पड़े उन पर जमकर लाठिया भांजी।जबकि महिलाओ ने ईंट पत्थर से मोर्चा संभाले रखा था।ग्रामीणो के मुताबिक एक तरफ से संजय मिश्रा की आंख पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया।जबकि दूसरी तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हुए है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सबसे पहले गांव के अंदर से ईंट पत्थर को अपने कस्टडी में ले लिया।और लगभग आधा दर्जन लोगों को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वादी संजय मिश्रा की तहरीर पर मोनू, नाजिम, फैजान, नेहाल, सलमान, पुल्लू, मुस्लिम, तालीक, सरवर, इरफान, नफीस, आशिफ, आजम, शरीफ, आरिफ, जलील सिद्दीक, इस्लाम व रियाज समेत बीस लोगो के विरुद्ध धारा 147,148,149, 307, 294, 452, 427, 323, 325,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।दूसरे पक्ष से तहरीर नही मिली है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट