प्रशासन ने अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ छापा डालकर की कार्यवाही

87

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में तहसील प्रशासन व पुलिस के द्वारा अवैध कच्ची सराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उप जिलाधिकारी की अगुवाई में डलमऊ कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है कई कुंतल लहन नष्ट करने के साथ 50 लीटर अवैध शराब जब्त की है पुलिस और प्रशासन के द्वारा कच्ची शराब पर कार्रवाई करने के लिए मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पूरे शेखन जोहवा नटकी में छापेमारी की इस दौरान लगभग 2 कुंतल लहन तथा करीब 50 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब के प्रयोग में लाई जाने वाली अन्य सामग्री को अधिकारियों ने मौके पर ही नष्ट करा दिया पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि शराब के कारोबारियों पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी गांव में मुखबिरो की तैनाती की जा रही है कहीं भी शराब बनने की सूचना मिलती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगुरुकुल महाविद्यालय ने आयोजित किया कोरोना जागरूकता कार्यक्रम
Next articleलालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,किन्नर के घर हुई चोरी के अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे