रायबरेली: सदर सीट की लोकप्रिय व जनप्रिय विधायक अदिति सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 के मद्देनजर जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन पाइप लाइन एव ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु मुख्य विकास अधिकारी को अनुसंशा पत्र लिखकर रु.50 लाख अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की। ऑक्सीजन पाइप लाइन एव ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से महिलाओं एवं युवतियों को कोरोना संक्रमण एवं अन्य बीमारियों की स्थिति में विशेष लाभकारी सिद्ध होगा।
श्रीमती सिंह अपने परिवार की सेवाभाव की परम्परा को सदैव आगे बढ़ाने का प्रयास करती रहती हैं, हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर में जब जनपद ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझ रहा था, चारों ओर हाहाकर मचा हुआ था तो अपने निजी प्रयासों से 60 सिलेंडर एल 2 हॉस्पिटल रेल कोच, लालगंज को उपलब्ध कराया, जरूरतमंद एवं संक्रमित लोगों को जनपद से लेकर राजधानी तक के अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की उपलब्धता कराने में जी जान से लगी रहीं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट