महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के खैरहना के भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल बूथ अध्यक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर हमलावरो की तलाश में जुटी है।
बताते चलें कि झखरी मजरे खैरहना निवासी शोभनाथ पुत्र राम अधार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे घरेलू काम से खैरहना चौराहे के लिए निकला था। रास्ते में राम अकबाल के ट्यूबवेल के पास पहले से ही घात लगाये बैठे कुलदीप उर्फ टीटू, अमरेश उर्फ दद्दू, अभिषेक उर्फ छोटू व अंकित ने लाठी डंडों से लैश हो हमला कर दिया।जिससे उसे अंदरुनी व बाह्य गंभीर चोटें आई हैं।कोतवाली प्रभारी रेखा सिंह बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण के बाद संबंधित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करा हमलावरों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली पूलिस पर लापरवाही का आरोप
खैरहना से भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गत माह 4 मई को इन्ही हमलावरों ने अपने अन्य साथियों के साथ मेरे घर पर चढ़ाई कर मारपीट करने के साथ ही महिलाओं से अभद्रता की गई।जिसकी तहरीर देने पर मुझे ही अंदर बिठा दिया। अगर कोतवाली पुलिस ने उसी समय कार्यवाही की होती तो आज यह घटना ना होती।उन्होने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे पुलिस भाजपाइयों की ही नहीं सुन रही है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट