राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पीपल सहित फलदार वृक्ष लगाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी

51

महराजगंज रायबरेली
कोरोना महामारी की बलि चढ़े क्षेत्रीय शिक्षकों की स्मृति मैं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पीपल सहित फलदार वृक्ष लगाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी
बताते चलें कि कोरोना की चपेट में आए प्राथमिक विद्यालय पोखरनी के प्रधानाध्यापक स्वर्गीय शंकर बक्स सिंह एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटवा मदनिया के प्रधानाध्यापक स्वर्गीय जगजीवन की मौत से शिक्षक संघ को गहरा आघात पहुंचा है अपने साथी शिक्षक को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए संघ के अध्यक्ष मधुकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह की अगुवाई में दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को बुलाकर उनके ही कर कमलों से उन्हीं के ही विद्यालयों में पीपल, आम, अमरूद आदि जैसे फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण करवा उन्हें श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर ग्राम प्रधान सत्रोहन वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश, देशबंधु, सत्येंद्र कुमार, राकेश गौतम, दीपांकर, तबस्सुम, शिव कुमारी त्यागी, वारिस अली, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजलनिकासी की समस्या से जूझ रहे नगरवासी
Next articleसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया