कंचन टुडे न्यूज़ नेटवर्क
बछरावां (रायबरेली)। कस्बे के दयानंद पीजी कालेज बछरावां में 66 यूपी एनसीसी बटालियन के द्वारा आज 10 अगस्त को चयन हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया का संयोजन एनसीसी, एएनओ ले. डा. विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल डीयस चैहान एवं एडम अफसर ले. कर्नल यूबी सिंह ने बताया कि बटालियन का प्रयास है कि योग्य कैडेट का चयन हो जो बटालियन का ही नहीं देश का नाम रोशन कर सके। चयन परीक्षा की दौड़ में महाविद्यालय के 112 छात्रों एवं 52 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 42 छात्रों एवं 40 छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया। इस परीक्षा को सूबेदार अनिल रतूड़ी हवलदार श्रीपाल और हवलदार मनोहर ने सम्पपन्नकराया। महाविद्यालय के प्रचार्य डा. राम नरेश ने चयन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी एकता और अनुशासन लाता है और इनके व्यक्तित्व का समग्र विकास करता है। चयन प्रक्रिया के आयोजन में महिला यूनिट की एएनओ डा. विनय सिंह एवं रेन्जर प्रभारी डा. शालिनी एवं क्रीड़ा प्रभारी राजेश चन्द्रा अन्य महाविद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।