अवध केसरी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ‘भाव समर्पण’

426

राना बेनी माधव बक्श सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम

रायबरेली। असंख्य दीपों के प्रकाश के मध्य 1857 के प्रथम स्वतंत्रता
संग्राम के अमर नायक राना बेनी माधव बक्श सिंह की प्रतिमा अद्वितीय आभा
से आक्षादित होकर देखते ही बन रही थी। अवध व बैसवारे के महानायक राना
बेनी माधव बक्श सिंह की 214वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों ने
अवध केसरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अपने भाव समर्पित किए।
राना बेनी माधव बक्श सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष इंदे्रश विक्रम सिंह
ने बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन के अमर नायक
राना बेनी माधव बक्श सिंह की 214वी जयंती कल शुक्रवार को मनायी जाएगी।
समिति द्वारा भाव समर्पण समारोह एवं काव्यांजलि का आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय फिरोज गांधी कालेज के इंदिरा गांधी सभागार में होने वाले इस
समारोह के मुख्य अतिथि परम वीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर (मानद
कैप्टन) बाना सिंह होंगे। इसके अलावा राना के व्यक्तित्व एवं 1857 के
आंदोलन में राना बेनी माधव बक्श सिंह के योगदान पर परिचर्चा के लिए मुख्य
वक्ता के रूप में दैनिक जागरण के सम्पादक एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी
आशुतोष शुक्ल व वक्ता के रूप में रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र
प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त समिति प्रतिभावान
छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के अलावां चिकित्सा, समाजसेवा और महिला
सशक्तीकरण की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को भी सम्मानित करेगी। ‘अवध
केसरी’ पत्रिका का भी विमोचन किया जाएगा। भाव समर्पण समारोह के दूसरे चरण
में काव्यांजलि का आयोजन सायंकाल सात बजे से होगा। जिसमें कवि एवं शायर
कुंवर बेचैन, मंजर भोपाली, शंकर कैमूरी, कुंवर रंजीत, योगिता सिंह चौहान,
गजेन्द्र सिंह प्रियांशू, सलीम बलरामपुरी एवं स्वयं श्रीवास्तव काव्य पाठ
करेंगे। दीपदान के मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह,
रमन महेन्द, गोविंद खन्ना, सरदार इकबाल सिंह मखीजा, रवीन्द्र सिंह,
एडवोकेट ओपी यादव, लालआश किरण प्रताप सिंह, सुनील सिंह भदौरिया, दिनेश
प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, नागेश सिंह, राकेश सिंह भदौरिया,
शशांक सिंह राठौर, आरबी सिंह, रमेश सिंह, अजीत सिंह, दिलीप सिंह समेत
सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous articleतीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 203 रन से हराया, केरल बाढ़ पीड़ितों को मैच फीस देगी पूरी टीम
Next articleअब मतदान 25 व मतगणना 28 अगस्त को