रायबरेली। राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के कक्ष में करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि राजमार्गों का कार्यो के क्रियान्वयन में तेजी लाने के साथ इस बात का विशेष ध्यान रखे कि कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता व मानक में कमी न रहे। जिलाधिकारी ने उप महाप्रबन्धक बीपी पाठक को निर्देश दिये कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा अपने स्तर से करते रहे तथा सम्बन्धित ठेकेदारों की बैठक लेकर उनके कार्यों की प्रगति अद्यतन स्थिति भी लेते रहे तथा उसकी रिपोर्ट से अवगत कराये। रिंगरोड ऊँचाहार, मुंशीगंज, उन्नाव, लालगंज आदि राष्ट्रीय राजमार्गों के सम्बन्ध में चर्चा हुई साथ ही यह भी निर्देश दिये कि राजमार्गों पर कही कोई गढ्ढा आदि हो तो उसे तत्काल गढ्ढा मुक्त कराये। इसके अलावा राजमार्गों पर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही 1033 डायल सेवा को पूरी तरह से सक्रिय रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।