ग्रामीणो ने महराजगंज तहसील प्रशासन पर क्या लगाया आरोप

126

महाराजगंज रायबरेली
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे दो मकानों को वन विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर गिरा देने का मामला प्रकाश में आया है। निर्माणाधीन मकान गिराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली से तहसील पहुंचकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। मामले में तहसीलदार ऋचा सिंह ने ग्रामीणों से दो दिन में पैमाइस करा मामले के निस्तारण की बात कही है।
करमगंज मजरे राघवपुर के ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में बताया है कि हम सभी पूर्वजों द्वारा 70 – 80 वर्ष पूर्व बनवाये गये मकान पर निवास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवासों को पूर्वजों द्वारा बंनवाये कच्चे मकान को गिरवाकर निर्माण करा रहे थे। पुरानी जगह पर आवास का निर्माण करा रही तारावती पत्नी स्व0 नन्हा व कृष्णावती पत्नी स्व0 गब्बर का शनिवार को अचानक पहुंची वन विभाग की टीम ने जेसीबी से गिरवा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनधि राजेश यादव की अगुवाई में तहसीलदार से मुलाकात कर वनविभाग की मनमानी की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना व बिना पैमाईश के जेसीबी चलवाकर निर्माणाधीन आवास गिरवा दिया गया। मामले में तहसीलदार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पैमाईश करा दो दिन में निस्तारण की बात कही है।वहीं मामले में वन विभाग के रेंजर अनुज रंजन ने कहा की वन विभाग की जमीन पर निर्माण हो रहा था जिसे गिराया गया है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यो परिजनों ने कर दिया चक्का जाम
Next articleवाह सरकारी खेल तन्त्र, अमीरो को पीएम आवास और गरीबो को एक छोटी सी छत तक नही