क्रांति के महा नायक बाबू गुलाब सिंह से जुड़े पुरावशेषों व धरोहरों के संरक्षण व विकास हेतु सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया

131

क्रांतिकारी बाबू गुलाब सिंह के तरौल ग्राम में चला सफाई अभियान

मांधाता प्रतापगढ़-जनपद प्रतापगढ़ ब्लॉक मान्धाता ग्राम सभा तरौल में 1857 की प्रथम क्रांति के महा नायक बाबू गुलाब सिंह से जुड़े पुरावशेषों व धरोहरों के संरक्षण व विकास हेतु आज सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया । एसबीआई मार्गदर्शक सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर जी कार्तिकेय सिंह तरौल प्रधान राजेश यादव जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पति अशोक कुमार साहू (चिन्टू भईया) अरुण कुमार साहू अभिषेक गुप्ता अनुज प्रताप सिंह प्रभाकर पत्रकार राकेश कुमार यादव अंशुमान सिंह मुन्ना यादव सुरेश विश्वकर्मा शिव अग्रहरि जी निखिल शुक्ला जिसमे क्षेत्रीय युवाओं के अलावा नेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यकर्ताओं सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रतिनिधि गण व प्रबुद्ध नागरिकगण ग्रामवासी भाग लिये।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleव्यापारी से लूट में असफल होकर फरार हुए तीन बदमाशों को 6 घण्टे में ही पुलिस की मुठभेड़ में हुए चित्त
Next articleबेखौफ वन माफिया हरे पेंडों पर जमकर चला रहे हैं आरा