महराजगंज रायबरेली
ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमले में 6 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी खुले आम घूम रहे हैं जिससे आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी क़ो संबोधित ज्ञापन बीडीओ को देकर गावों के विकास का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
बताते चले क़ी सोमवार क़ो मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन बीडीओ प्रवीण कुमार क़ो देते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार ( दद्दू सिंह) ने बताया क़ी पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी पर रहमत अली व उनके 9 सहयोगियों द्वारा सुनियोजित ढंग से जानलेवा हमला किया गया और उनके साथ रहे ड्राइवर संजय रैदास व उन्हे छुड़ाने आये ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी को भी मारा पीटा गया। मामले में पुलिस द्वारा दबाव बना पीड़ित से 307 की तहरीर बदलवा मात्र 147, 328, 504, 506 व एस सी एस टी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। यही नही 6 दिन बीते जाने व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने के 3 दिन बाद भी कार्यवाही नही हो सकी है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे जनप्रतिनिधियों के सब्र का बांध टूट रहा है। मामले में कार्यवाही न करवायी गयी तो सभी प्रधान व बीडीसी विकास कार्यो का चक्का जाम करने को विवश होगे। इस दौरान प्रधान संघ संरक्षक गंगा सागर पाण्डेय, उमेश कुमार, दिलीप चौधरी, अंजनी गुप्ता, भगवान दीन फ़ौजी, रमेश मौर्य, राजेश सिंह, श्रवण सिंह,डब्बू सिंह, सुनील मौर्य, अतिकान्त सहित दर्जनो जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
फोटो-
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट