लालगंज,रायबरेली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले आधुनिक रेलकोच कारखाना के
आवासीय परिसर स्थित टाईप फोर के दो मंजिला आवासों को चोरों ने अपना
निशाना बना दिया। सात आवासों के चोरो ने ताले तोड़ दिए और वहां से नगदी व
आभूषण गायब कर दिए। सुरक्षाकर्मियों को छोंड़ो उन कालोनियों में रहने
वालेां को भी चोरी की घटना की भनक नही लग सकी।बताया गया है कि चोरों ने
टाईप फोर डबल स्टोरी कालोनियों के आवास संख्या 4209डी में रहने वाले
एसएसई इलेक्ट्रिकल योगेश गुप्त के आवास के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरो ने
चार सोने की चेन, एक हार, चार सोने की चूड़ी व गुल्लक में रखी चार हजार की
नगदी गायब कर दी।इसी प्रकार 4209सी में रहने वाले मुख्य कार्यालय अधीक्षक
इलेक्ट्रिकल अरूण राय के कमरों से भी चोरों ने दो हजार की नगदी कुंडी
तोड़कर गायब कर दी।आवास संख्या 4222डी में रहने वाले वरिष्ठ अनुभाग
अभियंता डिजाइन केके श्रीवास्तव के आवास से चोरों ने अलमारी में रखी 4
लाख 58 हजार रूपये की नगदी गायब कर दी।कहा जा रहा है कि यह सरकारी रूपये
थे जो किसी कार्य के लिए उन्हें दिए गए थे।4202डी में रहने वाले एसएसई
इलेक्ट्रिकल शिवशंकर विश्वकर्मा के आवास से चोरो ने 12 हजार की नगदी व एक
गैस सिलेंडर गायब किया है। आवास संख्या 4209ए में रहने वाले एसएसई
क्वालिटी पुनेश दुबे,4208सी में रहने वाले गोविंद तथा 4201 ए में रहने
वाले अनूप जौहरी के आवासो के भी दरवाजों की कुंडी तोड़कर चोरों ने चोरी का
प्रयास किया लेकिन उनके घरों से क्या चोरी गया इसकी जानकारी नही हो सकी
है। उक्त सातों आवासो में ताले लगे हुए थे। सभी लोग बाहर गए हुए थे। जिन
आवासो में चोरी हुई है उनके अगल बगल वाले सभी आवासो में चोरों ने बाहर से
कुंडी लगा दी थी। सुबह उठने पर सभी के आवासो में बाहर से कुंडी लगी मिली।
चोरी की जानकारी होते ही कोतवाल राजेश कुमार सिंह समेत आरपीएफ के अधिकारी
मौके पर पहुंचे। मामला रेलकोच से जुड़े होने तथा एक ही रात में सात आवासो
में चोरी का होने के चलते फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य
जुटाए।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट