महिला डॉक्टर की ओपीडी होने के बावजूद भी आखिर क्यों लौट रहे मरीज

184

महिला डॉक्टर फिर भी ओपीडी में लटक रहा, ताला

जगतपुर (रायबरेली) – विकास क्षेत्र के टाघंन में लंबे समय के बाद सीएचसी जगतपुर को महिला चिकित्सक तो मिल गया। लेकिन गर्भवती महिलाओं को चिकित्सीय सलाह नहीं मिल पा रही है। आए दिन महिला डॉक्टर की ओपीडी कक्ष में ताला लटका रहता है। ऐसे में इलाज के लिए आ रही महिलाओं को घर वापस लौटना पड़ रहा है। सीएचसी प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। विभागीय अफसर भी महिलाओं को बेहतर इलाज दिला पाने में नाकाम है। सीएचसी जगतपुर में पिछली महीने महिला चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। महिला डॉक्टर को अपने कक्ष में बैठकर ओपीडी करनी चाहिए लेकिन ओपीडी नहीं कर रही है। मरीजो का कहना था कि महिला चिकित्सक की ओपीडी कक्ष में ताला लगा हुआ था। इलाज कराने के लिए सीएचसी में आई क्षेत्र की सरला, ममता, गुड़िया, नीतू, ने बताया है कि महिला चिकित्सक को दिखाने जगतपुर अस्पताल आई है। लेकिन महिला चिकित्सक कक्ष में ताला लगा है। ऐसी स्थिति में बिना इलाज कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है। ओपीडी में पूरा दिन ताला लटका रहा, इलाज के नाम पर यहां बरती जा रही लापरवाही अफसर बेखबर, सीएचसी अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया है कि इसके लिए ज्ञापन दीजिए, सीएमओ साहब से बात करिए।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleयुवा खिलाड़ियों ने ‌युवा नेता अशफाक अहमद का माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत
Next articleयोगी जी सरकार के कैबिनेट मंत्री के आदेश को भी नही मानते जिले के जिम्मेदार अधिकारी