चुनाव से पहले अधिकारियों ने फ्लैग मार्च करके दिया शांतिपूर्ण चुनाव करने का संदेश

58

परशदेपुर रायबरेली-रविवार को सलोन एसडीएम आशाराम वर्मा और सलोन सीओ इंद्रपाल सिंह की नेतृत्व में डीह थानाप्रभारी रवींद्र सोनकर और नायाब तहसीलदार अभिजीत गौरव ने पुलिस बल और आइटीबीपी के जवानों के साथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला ।सलोन विधान सभा मे पांचवें चरण में मतदान होना है जिसके लिए प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो को भयमुक्त माहौल में मतदान करने के लिए प्रेरित करा। एसडीएम और सीओ ने लोगो से कोविड -19 के दिशा निर्देशों को देखते हुए अधिक से अधिक मतदान करने को कहा।बैंक ऑफ बड़ोदा से शुरू होकर फ्लैग मार्च अंसार चौक,मेन चौराहा,यूको बैंक होते हुए साकेत नगर पर समाप्त हुआ।फ्लैग मार्च में खण्ड विकास अधिकारी के के सिंह,चौकी प्रभारी निखिलेश निखलेश कुमार,लेखपाल मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।

एडवोकेट शम्सी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleक्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो गाँव का विकास प्राथमिकता के आधार पर करुंगा : अखिलेश
Next articleजनता अगर देगी मेरा साथ तो जरूर लड़ूंगा सदर विधानसभा से चुनाव:राम सजीवन चौधरी(पत्रकार)