रायबरेली –डलमऊ ब्लॉक संसाधन केंद्र चंद्रभूषण गंज घुरवारा में खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ के के त्रिपाठी के नेतृत्व में एवं विनोद अग्निहोत्री वरिष्ठ ए आर पी के मार्गदर्शन में निपुण भारत के अंतर्गत एफ एल एन( फाऊंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी ) से संबंधित चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण का शुरुआत मां सरस्वती की बंदना से हुई इसके पश्चात पंजीकरण स्वागत परिचय एवं प्री टेस्ट लिया गया।जिसमें बुनियादी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा इसके अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार सिद्धांत करुणा,सहानुभूति, साहस और लचीलापन वैज्ञानिक चिंतन तथा रचनात्मक कल्पना शक्ति , नैतिक मूल्य समाहित करते हुए संविधान द्वारा परिकल्पित समावेशी और बहुलतावादी समाज के निर्माण की नीव तैयार हो सके प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में विद्वान शिक्षक कीर्ति मनोहर शुक्ला के आरपी, सरस्वती की वरद पुत्री विज्ञान ए आर पी मधु सिंह, कंप्यूटर विशेषज्ञ एवं गणित ए आर पी अनुराग राठौर, सुशील कुमार ए आर पी ,इरफान खान एआरपी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमे सभी प्राथमिक शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिसकी ऑनलाइन निगरानी सीमेट प्रयागराज द्वारा निरंतर की जा रही है।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट