परशदेपुर/रायबरेली– परशदेपुर पावर हाउस के पदमपुर गांव में बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर बिजली बकायेदारों को एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अपना बकाया जमा करने के लिए प्रेरित किया गया।
शुक्रवार को छतोह एसडीओ सौरव जायसवाल के निर्देशन में जेई राजेश कुमार ने पदमपुर में कैम्प लगा कर बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा कराया।इसके अलावा अपनी टीम के साथ लोगो के बिजली कनेक्शन चेक किये गए।बिजली चेकिंग होने पर बकायेदारों में हड़कंप मच गया।जिन लोगो का बिल अधिक था
उनका मौके पर कनेक्शन काट दिया गया।एसडीओ सौरव जायसवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान काफी लोगो ने बिल जमा करके ब्याज माफी का लाभ उठाया।लगभग 35 लोगो के बिल न जमा होने के कारण कनेक्शन कटवा दिया गया है। बताते चले कि शासन ने बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना की स्कीम लागू की है जिसमे बकाया बिल पर ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। जगह जगह कैप्म लगा कर बिजली विभाग द्वारा लोगो को बताया जा रहा है।
चेकिंग करने वाली टीम में मुरली,राकेश,आशीष राज, फूल,सुमेर आदि मौजूद थे
एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट