अधिशासी अधिकारी ने पालीथिन को लेकर 9 दुकानों में मारा छापा, जुर्माना भी वसूला

81

महराजगंज रायबरेली

शासन द्वारा पालीथीन के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध के बावजदू पालीथीन का प्रयोग थम नही रहा है। नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी श्वेता सिंह की अगुवाई में सोमवार को नगर में छापेमारी कर 9 दुकानदारों के पास से पालीथीन बरामद करते हुए उनसे निर्धारित जुर्माना भी वसूला है।
नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी श्वेता सिंह ने पुलिस दल व कार्यालय के कर्मचारियों से साथ नगर में जाकर छापेमारी की। इस दौरान उन्होने 2 बेकरी , 6 परचून व 1 सब्जी विक्रेता के पास से प्रतिबन्धित पालीथीन बरामद की। जिसके बाद उन्होने शासन द्वारा निर्धारित की गयी धनराशि का चालान काटते हुए 7000 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया। ईओ श्वेता सिंह ने कहा कि पालीथीन के प्रयोग से कैंसर जैसी अनेकों घातक बीमारियां पांव पसार रही हैं जिसके रोकथाम हेतु शासन ने पालीथीन को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया है। उन्होने कहा कि उनके रहते क्षेत्र में पालीथीन का प्रयोग नही होगा जो भी दुकानदार पालीथीन का प्रयोग करते पाया जायेगा पहली बार तो जुर्माना वसूला जायेगा यदि दुबारा पकड़ा गया तो विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजर्जर भवन में संचालित है पावर हाउस, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
Next articleजब आई दरोगा पर आंच तो साहब ने एक ही दिन में दे दी क्लीन चिट