मातृ शक्ति सम्मेलन में होगा बड़ी संख्या में महिलाओं का समागम

57

मातृ शक्ति सम्मेलन महिलाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए सशक्त बनाने में उत्साहवर्धन करेगा -निधि द्विवेदी

रायबरेली-महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके उनकी आर्थिक और सामाजिक प्रगति को एक नया आयाम दिलाया जा सके इसके लिए नारी शक्ति जागरण मंच के तत्त्वाधान में हजारों महिलाओं के समागम का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l

गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रतापुर में 24 सितंबर दिन रविवार को प्रात: 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा एवं सुधा सिंह के साथ राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय अधिकारी शरद रेणु भी संबोधित करेंगी l

कार्यक्रम की विभाग संयोजिका निधि द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य लखनऊ विभाग की उन हजारों महिलाओं को सम्मानित करना है और समाज के लिए कुछ करने का भाव जागृत करना है जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर समाज को मजबूत करने का काम कर रही है जिससे देश की आधारशिला भी मजबूत हो रही है ऐसी महिलाओं को सम्मानित करके नारी शक्ति जागरण मंच उन्हें इस बात का आभास दिलाना चाहता है की समाज उनकी सेवा से कृतज्ञ है l

कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक अमित सिंह चौहान व सह समन्वयक जामवंत रॉय ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाली हजारों महिलाओं के लिए ससम्मान हर प्रकार की उचित व्यवस्था की जाएगी ।

Previous articleजिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभागों का किया औचक निरीक्षण
Next articleखेत में रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत